शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
अभाविप ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर किया विभिन्न कार्यक्रम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खंडवा नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष में नगर के विभिन्न केंपसों में अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें वहां की छात्रोंओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यहां के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभी की विभाग छात्रा प्रमुख श्रद्धा भामोरे एवं कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दूधे मैडम उपस्थिति रही श्रीमती श्रीमती दुधे मैडम एवं श्रद्धा भामोरे द्वारा विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया एवं प्रतिभागियों को मेडल भेट कर पुरस्कार किया गया कार्यक्रम का संचालन कन्या महाविद्यालय सह मंत्री ज्योति यादव द्वारा किया गया इसी प्रकार प्रकार आईटीआई महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर विवेकानंद के विचारों को छात्रों तक पहुंचाया गया एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज पीसीजी कॉलेज, दादाजी कॉलेज आदि केंपसो में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई दिनांक 13 जनवरी को एशियन कॉलेज में रंगोली से स्वामी विवेकानंद जी की भव्य आकृति बनाई जाएगी एवं 17 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर खंडवा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इस दौरान अजय बंजारे, खुशी तंवर, जितेंद्र सराठे ,विशाल सूर्यवंशी, वर्षा नायक, दिशा रावत, वर्षा परदेसी, भूमिका साहू ,मोंटी सेन ,कपिल पगारे, विकास रूपाले ,प्रवीण पटेल, आदि कार्यकर्ताओं सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।










Leave a Reply