मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकर संक्रांति के उत्‍सव के दौरान एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1576.61 करोड़ रूपए

मोहन शर्मा गुना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकर संक्रांति के उत्‍सव के दौरान एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1576.61 करोड़ रूपए

56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन और आर्थिक सहायता अंतरित, महिला सशक्तिकरण और युवा ऊर्जा पर केन्द्रित होगा 10 से 15 जनवरी तक चलने वाला उत्सव

 

गुना के 2.33 लाख लाड़ली बहना की हितग्राहियों को 28.62 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किया गया अंतरण

-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मकर संक्रांति के उत्‍सव के दौरान एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1576.61 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित किए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।

 

जिला कलेक्‍ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरबी गोयल, लाड़ली बहना हितग्राही, आंगनबाडी कार्यकर्ता- सहायिका वर्चुअली उपस्थित रहे। आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना अंतर्गत माह जनवरी 2024 की आठवी किश्‍त में राशि रूपये 1250/- प्रति हितग्राही के मान से 2.33 लाख लाड़ली बहना की हितग्राहियों को कुल 28.62 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10 से 15 जनवरी तक चलने वाले मकर संक्रांति उत्सव का शुभारंभ भी किया। यह उत्सव महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन और आर्थिक सहायता का अंतरण भी सिंगल क्लिक से किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्रांति उत्सव के शुभारंभ अवसर पर पधारीं बहनों को कंगन-मिष्ठान व अन्य सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।

 

गुना के 2.33 लाख लाड़ली बहना की हितग्राहियों को 28.62 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किया गया अंतरण

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत माह जनवरी 2024 की आठवी किश्‍त में राशि रूपये 1250/- प्रति हितग्राही के मान से 2.33 लाख लाड़ली बहना की हितग्राहियों को कुल 28.62 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।

 

उन्‍होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे लाड़ली बालिकाओं एवं महिलाओं को डिजीटल साक्षरता, साईबर क्राईम का प्रशिक्षण, बालिका जन्मोत्सव तथा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर संस्थाओं में सूर्य नमस्कार एवं अन्य महिला सशक्तिकरण से संबधित कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!