म्याना विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही पकड़े अवैध हिटर

म्याना विद्युत विभाग द्वारा आज दिनांक 11/01/2024 को कनिष्ठ यंत्री म्याना श्री जितेंद्र बघेल जी के द्वारा म्याना वितरण केंद्र में हीटर जपती मुहिम चलाई गई जिसके तहत त्रिवेणी मोहल्ला , मोतिया मोहल्ला, नई गली में कनिष्ठ यंत्री म्याना और म्याना विधुत मण्डल टीम के द्वारा 25 नंबर हीटर जप्त किया गए साथ में विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत 5 प्रकरण बनाए गए ।
साथ ही उन्होंने अपील की है कि सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित जाता है कि होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए अभी भी जो हीटर चल रहे हैं वह बंद कर ले नहीं तो 135 धारा के अंतर्गत केस दर्ज किया जाएगा और साथ में जुर्माना देना होगा असुविधा से बचने के लिए हीटर बंद करें
कनिष्ठ यंत्री म्याना










Leave a Reply