संवाददाता,शेख आसिफ
लोकेशन खंडवा
अयोध्या में बने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिरों के साथ घर-घर दिया जा रहा है निमंत्रण,

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सीर पर अक्षत रख मंदिरों एवं घर-घर जाकर निमंत्रण अक्षत प्रदान किये,
खंडवा।। हम सभी का सौभाग्य है कि भगवान राम लला की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होकर 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरे देश में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण व निमंत्रण दिए जा रहे हैं,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पूरे जिले के साथ ही खंडवा नगर में भी खंड वार मंदिरों एवं घर-घर जाकर अक्षत प्रदान कर निमंत्रण दिया जा रहा है।
आयोजित श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमंत्रण कार्यक्रम में बुधवार को हाटकेश्वर खंड में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा सहभागिता करते हुए निमंत्रण अक्षत को सिर पर रखकर निमंत्रण यात्रा के साथ मंदिरो एवं घर-घर जाकर अक्षत प्रदान करते हुए राम लला के दर्शन करने हेतु अनुरोध किया गया, सुनीलजैन ने बताया कि हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सर्वप्रथम सराफा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश जी को अक्षत प्रदान कर निमंत्रण दिया, सांसद श्री पाटिल ने जूना राम मंदिर में भी पहुंचकर राम जी के दर्शन कर अक्षत प्रदान किये, इस अवसर पर श्री पाटिल ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, हम सब कुछ नसीब है कि हमारे सामने ही मंदिर का निर्माण हो रहा है और रामलला भी विराजमान होने जा रहे हैं, हम सभी मिलकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनायें, हर घर श्रीराम ज्योति जलाये घरों में दीपक एवं मंदिरों में रोशनी करे,और पूजा अर्चना करें और इस पल को धार्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक बनाएं,










Leave a Reply