जनसुनवाई: नवागत कलेक्टर ने आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर सुनी समस्याएं

*जनसुनवाई: नवागत कलेक्टर ने आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर सुनी समस्याएं*

*जनसुनवाई केन्द्र के बाहर लगी आवेदकों की लंबी कतार*

गुना। नवागत कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने 1 जनवरी सोमवार शाम को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला था। दूसरे दिन मंगलवार को वे जनसुनवाई में आवेदकों की समस्या सुनने के लिए बैठे, समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए थे। लेकिन गत मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों की संख्या सीमित नजर आई थी और कक्ष के बाहर अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी।इसके पीछे तेज सर्दी को कारण माना जा रहा था। लेकिन आज मंगलवार को कढाके की सर्दी के बीच उसी जनसुनवाई केन्द्र का नजारा बदला हुआ था, भीड़भाड़ के बीच जनसुनवाई कक्ष के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। जनसुनवाई केन्द्र के बाहर के साथ अंदर का नजारा भी आज बदला हुआ नजर आया। दरअसल अब तक जनसुनवाई में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या लेकर जाने वाले लोग कलेक्टर या अन्य अधिकारियों के सामने जाते थे, ओर खड़े-खड़े परेशानी बताकर, आवेदन सौंपकर बाहर आ जाते थे।

लेकिन आज कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने एक नवाचार करते हुए, जनसुनवाई केन्द्र के अंदर अपनी कुर्सी के ठीक सामने आवेदकों की कुर्सियां लगवाई और प्रत्येक आवेदक को कुर्सी पर सम्मान से बिठाकर उसकी समस्या को सुना और फिर विभाग प्रमुखों को बुलाकर, समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बैंस की नई पहल और नवाचार से आवेदक भी संतुष्ट नजर आए, उन्हें इस बात की प्रसन्नता थी कि कलेक्टर साहब ने सम्मान से बिठाकर समस्या सुनी है, अब समाधान निश्चित है। हालांकि सभी की समस्याएं सुनने में समय अधिक लगा और इस दौरान जनसुनवाई केन्द्र के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई।

*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!