शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा
मंत्री शाह के प्रथम आगमन पर दादा जी की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत अभिनंदन,जिस प्रकार जनता ने साथ दिया है उसके अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी-मंत्री विजय शाह

खंडवा।। हरसुद विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं आदिवासियों के दिलो में राज करने वाले सेवाभावी एवं क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने वाले प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री को विजय शाह के मंत्रिमंडल में शामिल होने के प्रथम आगमन पर खंडवा जिले में उनका जोरदार स्वागत किया गया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनीलजैन ने बताया कि विजय विजय साथ देश के पहले ऐसे आदिवासी नेता है जिन्होंने एक ही क्षेत्र से लगातार आठ बार विजय श्री प्राप्त कर हरसुद मे भाजपा का परचम फहराया, प्रदेश संगठन ने उन्हें पांचवीं बार प्रदेश का मंत्री बनाया है, उमा भारती बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कल के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव क्या मंत्रिमंडल में भी विजय साहब को कैबिनेट स्तर का जनजाति मंत्री का पद प्राप्त हुआ, मुख्यमंत्री श्री यादव ने 2 दिन पूर्व एक कार्यक्रम में मंत्री श्री शाह की लगातार जीतने पर तारीफ भी की थी, शनिवार को मंत्री विजय शाह मंत्री बनने के बाद पहली बार तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर पहुंचे जा पूजा अर्चना करने के पश्चात सनावद देशगांव, छैगांव माखन माखन पहुंचे जहां पार्टी के कार्यकर्ता होने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही दिव्या बालाजी नगर में रितेश गोयल मित्र मंडल द्वारा मंत्री श्री शाह का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने बालाजी की प्रतिमा पर जल्द से अभिषेक भी किया एवं पुष्प वर्षा की, दोपहर में मंत्री श्री सा खंडवा दादाजी धाम पहुंचे जहां बड़े दादाजी छोटे दादा जी के चरणों में नमन कर चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की एवं देश प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए धूनी माई में श्रीफल भेंट कर आहुति पेश की, इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है झूठे वादे हम नहीं करते प्रदेश में हम हमने विकास किया है और केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन को सुधारने का प्रयास किया है हर वर्ग के लोग भाजपा से खुश हैं इसी का परिणाम है कि मध्य प्रदेश में फिर इस बार अच्छे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी मेरा सौभाग्य है कि मेरे किए गए कार्यों को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा मुझे पांचवीं बार मंत्री बनाया गया है, क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्राप्त की केंद्र और प्रदेश संगठन के साथ मुख्यमंत्री श्री यादव ने मुझे मंत्री पद का दायित्व सोपा है और जनजाति के कल्याण का पद जो मुझे दिया गया है उसे पर मैं खरा उतारूंगा और इस विभाग के माध्यम से सेवा कार्य करूंगा, प्रवक्ता सुनील जी ने बताया कि भाजपा के सभी प्रकोष्ठों एवं मोर्चा एवं सामाजिक संस्था द्वारा 25 से अधिक स्थानों पर मंत्री को विजय शाह का भव्य स्वागत अभिनंदन पुष्प वर्षा कर चार स्थानों पर तुलादान भी किया गया, दादाजी धाम के साथ ही श्री गणेश गौशाला कुंडेश्वर वार्ड शनि मंदिर अंबे चौक जलेबी चौक नगर निगम टाउन हॉल घंटाघर मुंबई बाजार बस स्टैंड इंदिरा चौक पर मंत्री श्री शाह का स्वागत अभिनंदन किया गया शनि मंदिर क्षेत्र में पार्षद अनिल वर्मा मित्र मंडल एवं आशीर्वाद ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया वहीं नगर निगम परिवार द्वारा नगर निगम पर जलेबी चौक पर परमजीत सिंह नारंग मित्र मंडल घंटाघर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मित्र मंडल, भाजपा नगर मंडल ,देवेंद्र वर्मा मित्र मंडल, सिंधी समाज सराफा एसोसिएशन घंटाघर फुटकर संघ , जन मंच, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ,इंदिरा चौक पर युवा मोर्चा के साथ भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा संगठन द्वारा मंत्री श्री शाह का स्वागत अभिनंदन किया गया, भाजपा कार्यालय में स्वागत सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शाह ने कहा कि भाजपा संगठन और हमारी पार्टी की सरकार का उपदेश राजनीति के माध्यम से सेवा एवं प्रदेश और देश का विकास करना है सबका साथ सबके सबका विकास सबके विश्वास के साथ हमारी पार्टी पूरे देश में कार्य कर रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लगातार आधुनिक युग की ओर बढ़ रहे हैं विकास का यह पहिया लगातार चल रहा है हमारे जिले में भी विकास कयाक्रम लगातार चलता रहेगा आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार मौजूद है हमारी पार्टी में परिवार परिवारवाद नहीं एक छोटा सा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनता है, मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है उसके माध्यम से हम गरीबों की सेवा करेंगे जनजाति का कल्याण करेंगे रानी दुर्गावती जो हमारे वंशज है वंशज है वंशज है 100 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों को बड़े शहरों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़े इस हेतु रानी दुर्गावती शिक्षा केंद्र खोले जाएंगे ताकि बच्चे यही पढ़ सके, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री श्री शाह की स्वागत व अभिनंदन रैली में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल महामंत्री राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना सूरजपाल सिंह विधायक कंचन मुकेश तनवे पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, हरीश कोटवाले, सुभाष कोठारी, दिनेश पालीवाल, गेही राम सीतलानी, परमजीत सिंह नारंग, संतोष सोनी ,सुनील जैन , भावनाशाह इंदु दुबे, चारुलता यादव, गोपाल सोनी अनिल वर्मा सोमनाथ काले राजेश यादव आशीष राजपूत, सुधांशु जैन अनूप पटेल, धर्मेंद्र बजाज, मंगल यादव मुकेश तनवे, आशीष चटकले, मंगलेश तोमर, राजपाल चौहान, फाजिल पटेल, रियाज मार्शल ,शाहिद कुरेशी भरत पटेल ,चंद्रेश पचोरी, अनिल भगत ,दिनकर देशमुख, प्रशांत मिश्रा ,प्रदीप जैन, देवा भावसार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत रैली में शामिल हुए,










Leave a Reply