गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई एसआई निलंबित, जांच जारी

शेख आसिफ की रिपोर्ट

*गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई एसआई निलंबित, जांच जारी*

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में कार्रवाई जारी है। फूड विभाग के एसएसओ के बाद अब पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुशा परते को निलंबित कर दिया गया है। वे बीट प्रभारी थे। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि घासपुरा क्षेत्र में 27 दिसंबर को 30 गैस सिलेंडर में एक के बाद के जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस घटना में दो लोगों की मौत भी हुई है। इस मामले में खंडवा के प्रभारी एसपी ने कार्रवाई की है। गैसकांड में दो जनहानि हुई है। आरोपी राजेश पंवार की पत्नी माधुरी व बेटे दीपक की जान गई है।

कार्रवाई को लेकर ASP राजेश रघुवंशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में टंकी फटने की घटना हुई थी। उसमे जो कोतवाली थाने में पदस्थ घासपुरा बीट प्रभारी उपनिरीक्षक सुशा परते को निलंबित किया गया है। इसमें आगे जांच जारी है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!