सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने बी.एम.ओ. को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश।

सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने बी.एम.ओ. को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमो में लक्ष्यपूर्ति अनुसार परिणाम प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड आशा, सी.एच.ओ., डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से अधिक से अधिक बनाने के निर्देश दिए तथा बनाये गये कार्डाे की प्रतिदिन रिपोर्ट जिला स्तर पर भी करें। गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन कर नियमित रुप से जांच कर फॉलोअप किया जाये व हाईरिस्क गर्भवती महिला को चिन्हांकित कर चिकित्सक से जांच करवाई जायें। साथ ही प्रसव हेतु उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर करना सुनिश्चित करें। सभी बच्चांे का समय पर टीकाकरण कर अनमोल में एंट्री भी करें।
डॉ. जुगतावत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने बी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि मैदानी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में समय पर आकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाए दें एवं अस्पताल में नियमित रुप से साफ सफाई हो व कोई भी शिकायत ना हो। ब्लाक स्तर की टीम क्षेत्र में नियमित रुप से निरीक्षण करें ताकि आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सके। भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों से भी चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी लेवे। सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय पर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!