जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बाँट कर मनाया नया वर्ष

मोहन शर्मा गुना

जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बाँट कर मनाया नया वर्ष*

मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट गुना के तत्वाधान में युवा मंडल अध्यक्ष श्री बलबीर (मुंशी) ओझा की अध्यक्षता में दिनांक 1/1/2024 को ट्रस्ट के युवा मंडल द्वारा रात्रि के समय जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बांट कर नव वर्ष मनाया गया । युवा मंडल अध्यक्ष श्री बलवीर ओझा (मुंशी), और उनकी टीम जीतू ओझा, राम ओझा (गप्पू), सोनू ओझा, रूपेश ओझा, सौरभ ओझा, अमन ओझा सर, सोनू एमडीएफ, देशराज ओझा, मनोज ओझा ने रात्रि के समय शहर के मुख्य चौराहों और स्थानों पर ठंड से जूझ रहे लोगों को गर्म कपड़े बांटे। इस कार्य में सुनील ओझा जी, मनीष ओझा जी ( पेंटर ), मुकेश ओझा (मां भवानी किराना), गोलू ओझा RCC और ऋतिक ओझा जी (पार्षद) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । युवा मंडल ने अन्य संस्थाओं से भी इस प्रकार के और सहयोग के लिए लोगों से आवाहन किया,…

 

अमन ओझा, प्रचार मंत्री

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!