मूंदी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए जनजाति कल्याण मंत्री शाह,मंत्री शाह नई दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर कार्यक्रम को किया संबोधित ,

नगर वासियों द्वारा मंत्री श्री शाह किया गया स्वागत अभिनंदन,
खंडवा मूंदी। ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रेडियो संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108 वें संस्करण के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के जनजातिय कल्याण मंत्री डॉक्टर विजय शाह ने खंडवा जिले के मूंदी में आयोजित प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात के इस कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होने वाले थे लेकिन भोपाल में आवश्यक कार्य होने के कारण वे भोपाल चले गए, तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के सारगर्भित संबोधन को भोपाल में सुना , उल्लेखनीय की वर्षों से प्रधानमंत्री अपने मन की बात देश की जनता के समक्ष रखते हैं और देश में किए जाने वाले कार्यों के साथ देश की गतिविधियों पर जनता को संबोधित करते हैं, रविवार को मन की बात का 108 वां प्रसारण पूरे देश में आयोजित हुआ मूंदी में इस कार्यक्रम में प्रदेश के जनजाति कल्याण मंत्री विजय शाह शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन के साथ मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को जनता के बीच बैठकर सुना, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि वर्षों से हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी जनता से अपने मन की बात कहते हैं, किस प्रकार हमें देश को उच्च स्थान पर ले जाना है, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता अन्य विषयों पर मोदी जी बात करते हैं, देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी जी है जो जनता से मन की बात के माध्यम से सीधे जुड़ते हैं, सबके लिए गर्व का विषय है कि मन की बात का यह 108 वां संस्करण प्रस्तुत हुआ है, इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित भोपाल के विधायक एवं प्रदेश के महामंत्री भगवान दास सबनानी क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल ने भी संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की, प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि मनकी बात के इस कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह का उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नगर वासियों ने स्वागत अभिनंदन भी किया, कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह, भोपाल विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर , मांधाता विधायक नारायण पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ,महामंत्री राजेश तिवारी, सुनील जैन, चंद्र मोहन राठौर सहित अन्य वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।










Leave a Reply