मोहन शर्मा गुना
*चांद सवाली दरगाह की जमीन पर वक्फ कमेटी ने लिया अपना कब्जा,*

गुना में चांद सवाली दरगाह के पास जो जमीन थी, उसे पर, पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था, वहीं विवाद को चांद सवाली दरगाह कमेटी अध्यक्ष एहसान मोहम्मद वक्फ जिला अध्यक्ष जाकिर बावड़ी ने अपनी सूझबूझ से सुलझा लिया है, वहीं जमीन डॉ अमित जैन के कब्जे में थी, और जमीन के संबंध में डॉ अमित जैन से चांद सवाली दरगाह कमेटी अध्यक्ष एहसान मोहम्मद जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष जाकिर बावड़ी सहित कमेटी के लोगों के बीच चंद सवाली दरगाह पर मीटिंग हुई और सभी की सहमति से वक्फ की जमीन को डॉ अमित जैन ने छोड़ दिया,और अब यह वक्फ बोर्ड को नए साल का तोहफा भी माना जा रहा है, और कई वर्षों से चला आ रहा विवाद से भी, छुटकारा मिला है, वक्फ जिला अध्यक्ष जाकिरबावड़ी के नेतृत्व में जिले भर में 1995 वक्फ एक्ट में दर्ज,वक्फ संपत्तियां की हिफाजत करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वक्फ बोर्ड की संपत्ति सुरक्षित रहें, यही कारण है कि वक्फ जिला अध्यक्ष जाकिर बावड़ी और चांद साहब बाली दरगाह कमेटी अध्यक्ष एहसान मोहम्मद के नेतृत्व में, चांद शाह बाली दरगाह की जमीन पर कई वर्षों से चले आ रहे, विवाद को सुलझा लिया, और कमेटी ने जमीन पर अपना कब्जा ले लिया है, जिसमें मुख्य भूमिका रही वक्फ जिला अध्यक्ष जाकिर बावड़ी,हसान मोहम्मद हजरत चंद सावाली अध्यक्ष,रफत उल्ला खान,अकबर खान,नियाज भाई,वसीम अफजलअ,फसर अली,एजाज खानब,लिदान भाई,समीर भाईस,फीक मंसूरी,समीर खानला,ईक बाबा,डॉ अमित जैन










Leave a Reply