मोहन शर्मा गुना
*शोक संवेदना :- प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आरोन पहुंच जताया शोक*

गुना/आरोन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गुना जिले के आरोन बस हादसे में आरोन खण्ड संघ चालक एवं गुना जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री मनोहर लाल शर्मा जी के निधन पर आरोन उनके निवास पहुंच उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। श्री शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन सहित भाजपा जन उपस्थित रहे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि आरोन बस हादसे में डंपर से टकराकर बस में आग लग गई थी जिसमें श्री मनोहर लाल शर्मा का दुःखद निधन हो गया था। वह गुना में एक बैठक में सम्मिलित होकर आखिरी बस से अपने निवास आरोन लोट रहे थे।










Leave a Reply