*अच्छे व्यापारी का व्यवसाय बढ़ता है*

गुना
मोहन शर्मा गुना
अच्छे व्यापारी का व्यवसाय सदैव बढ़ता है, यह बात ग्राहक पञ्चायत के मध्यक्षेत्र संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने कही। वे ग्राहक पञ्चायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर एस एल मेमोरियल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों और विद्यालय के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राहक पञ्चायत की स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण होने जा रही हैं और वह लगातार ५० वर्षों से अनवरत रूप से ग्राहकों का जागरण और प्रबोधन कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा हुआ था तब प्रशासन ने जनता को आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए कुछ व्यापारियों के नाम और मोबाइल नम्बर जारी किये थे तब ग्राहकों ने उन्हीं व्यापारियों से सामान मंगवाया था जिन पर उन्हें विश्वास था कि ये उत्तम गुणवत्ता, उचित मात्रा और समुचित मूल्य में सामान प्रदान करेंगे। इसके लिए उन्होंने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन खरीददारी की अपेक्षा स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राहक पञ्चायत के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप तलवार ने कोई भी वस्तु क्रय करते समय हमें क्या – क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी।










Leave a Reply