मोहन शर्मा गुना
*एकल विद्यालय के छात्र इंदौर में होने जा रही संभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना*
*एकल समिति ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर किया रवाना*

गुना। अभ्युदय यूथ क्लब एकल अभियान मध्य भारत भाग अंचल गुना द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज मंच खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित 32 से अधिक छात्र छात्राओं को संभागीय टीम में खेलने शनिवार गुना रेल्वे स्टेशन से सम्मानित कर इंदौर के लिए रवाना किया। भाग शिक्षा प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि एकल अभियान द्वारा खेल को बड़ावा देते हुए ग्रामीण अंचल के जनजाति समाज के बच्चों को गत माह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रसाल में एकल अभियान गुना अंचल के विभिन्न ग्राम एवं 14 संच केंद्रों से आए लगभग 600 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 32 से अधिक संभाग स्तरीय टीम में चयनित हुए। ये सभी खिलाड़ी 31 दिसंबर को इंदौर में होने जा रही संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गुना अंचल की ओर से खेलकर गुना जिले का नाम रोशन करेंगे। जिनको आज भाग ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख विनोद कुमार, महिला भाग अध्यक्षता आशा रघुवंशी, भाग शिक्षा प्रभारी विकास जैन नखराली, एकल अध्यक्ष मदन सोनी, सचिव घनश्याम रघुवंशी, महिला समिति सचिव अंसुईया रघुवंशी, भाग प्रशिक्षण प्रमुख नारायण सिंह ठाकुर, भाग कार्यालय प्रमुख पप्पू सिंह, अंचल अभियान प्रमुख नारायण सिंह मीणा, अंचल ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख पप्पू सिंह नायक ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गुना रेल्वे स्टेशन से रवाना किया। भाग शिक्षा प्रमुख विकास जैन ने कहा कि सभी चयनित छात्र संभाग टीम में प्रतिभागिता करते हुए कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती आदि खेलों में खेलकर चयनित हुए छात्र नागपुर में होने बाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खेलने जायेंगे।










Leave a Reply