मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आरोन बस हादसे कार्यवाही करते हुए दो को किया सस्पेंड

*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिला चिकत्सालय गुना पहुंच आरोन बस हादसे में घायल लोगों से कुशलक्षेम पूछा*

*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आरोन बस हादसे कार्यवाही करते हुए दो को किया सस्पेंड*

 

गुना। गुना से आरोन जा रही बस हादसे में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने पर आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ.मोहन यादव जी ने आज शासकीय जिला चिकित्सालय, गुना पहुंचकर बस हादसे में घायल लोगों से कुशलक्षेम पूछी।

इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के प्रति माननीय मुख्यमंत्री डॉ यादव जी ने परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की।

दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश भाजपा सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने गुना कलेक्ट्रेट पहुंच प्रशासन को निर्देश देते हुए घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने गुना कलेक्ट्रेट में सख्त निर्देश देते हुए गुना आर टी ओ एवं नगर पालिका सी एम ओ को दोषी मानते हुए सस्पेंड किया। इस मौके पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, गुना सांसद डॉ के पी यादव, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा जन उपस्थित रहे।

 

।। ॐ शांति ।।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!