राजाराम धाकड़ की रिपोर्ट

जामनेर कस्बे में अयोध्या नगरी में श्री राम लला विराजमान 22 जनवरी 2024 को स्थापना होने जा रही है जो अयोध्या से आय अक्षत कलश इसके शुभ अवसर पर अक्षत कलश यात्रा निकाली गई इस मौके पर विधि विधान के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पर अक्षत कलसो की पूजन अर्चना के बाद यहां से श्री राम भक्त अनुयायियों ने भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया विमान में रखे कलस के साथ श्री राम के चित्र की पुष्प वर्षा और पूजन अर्चना की गई ! चल रहे थे वहीं तमाम मार्गो से निकली हुई कलश यात्रा का समापन में रोड संकट मोचन हनुमान मंदिर पर किया गया।










Leave a Reply