*जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, जुआ खेल रहे 05 जुआरी पकड़े*

गुना। वंशकार मोहल्ला पुरानी पानी की टंकी के पास खेड़ा आरोन में कुछ लोग ताश के पत्तो से हारजीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे पत्थरो की आड से छिपकर देखा तो पाँच लोग घेरा बनाकर ताश के पत्तो से हारजीत का दाब लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हे फोर्स के घेरा डालकर पकड़ा तथा पकड़े गये व्यक्तियो से क्रमशः उनके नाम पते पूछे तो अपने नाम 1.समीर पुत्र शहजाद खाँ उम्र 20 साल नि.किला मोहल्ला आरोन के सामने फड़ से 630 रुपये 2.भूरेश पुत्र मुकेश बाल्मीक उम्र 19 साल नि.बायपास तहसील के पास आरोन के सामने फड़ से ताश की गड्डी 52 पत्ते व 540 रुपये 3.विक्की उर्फ बिल्लो पुत्र किशोरीलाल बाल्मीक उम्र 19 साल नि. बरबटपुरा आरोन के सामने फड से नगदी 310 रुपये 4.सेवक पुत्र कल्लू खटीक उम्र 25 साल निवासी छोटापुरा के सामने फड़ से 670 रुपये राजा पुत्र देवेन्द्र बाल्मीक उम्र 24 साल नि.बस स्टेण्ड के पीछे आरोन के सामने फड से 740 रुपये सभी व्यक्तियो से कुल राशि 2890 रुपये नगदी व एक ताश गड्डी 52 पत्ते जप्त उक्त आरोपीगण का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दंण्डनीय पाये जाने से एवं आरोपीगण का कृत्य 07 वर्ष से कम अवधि का होने से उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आरोपीगण से न्यायालय मे उपस्थित होने बाबत धारा 41(1)क(2) जा.फौ. तहत नोटिस तामील कराये जाकर मौके पर ही आरोपीगणो को स्वतंत्र किया गया उक्त आरोपीगण के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।










Leave a Reply