उज्जैन
थाना माधव नगर पुलिस नें 13 वर्षिय बच्ची को चंद घटों मे ढूंढकर पाई सफलता।

गुम हुई बालिका को चंद घंटो में संजीवनी अस्पताल के पीछे पार्क से किया दस्तयाब।
बच्ची को किया उसकी माता को सुपुर्द।
पुलिस अधिक्षक उज्जैन सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना माधवनगर पुलिस टीम नें 13 वर्षिय बालिका को चंद घंटो में सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
पोलिस को वर्षा पांडे निवासी विष्णु पूरा उज्जैन में थाने पर सूचना दी की उसकी बेटी गुनगुन उम्र 13 वर्ष जीडीसी कॉलेज के सामने से कहीं चली गई है।
सूचना पर थाना माधव नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका गुनगुन की तलाश के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानों को सूचित किया गया बालिका के फोटो प्रसारित किए गए बीट पार्टी फ्रीगंज में लगे आरक्षक विक्रम सिंह व आरक्षक आकाश द्वारा उक्त गुम बालिका गुनगुन को तलाश कर सुरक्षित दस्तयाब किया गया है।










Leave a Reply