विष्व पर्यटन दिवस पर विष्व धरोहर भीम बैटिका में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ गतिविधियों का आयोजन

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

विष्व पर्यटन दिवस पर विष्व धरोहर भीम बैटिका में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ गतिविधियों का आयोजन

 

रायसेन विष्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकास खण्ड की ग्राम पंचायत टिगरिया में स्थित पर्यटन स्थल विष्व धरोहर स्थल भीम बैटिका में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छता गतिविधि में राज्य जल स्वच्छता मिषन के मिषन डायरेक्टर डॉ केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा कार्यक्रम में शामिल कालेज स्टूडेंट तथा स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ ‘कचरा मुक्त भारत’ विषय पर स्वच्छता संवाद किया गया तथा स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आव्हान कर कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

विष्व विरासत भीम बैटिका में जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल, कालेज के विद्यार्थियांं तथा ग्रामवासियों के साथ विष्व विरासत एवं पर्यटन स्थल परिसर में श्रमदान कर कचरा संग्रह कर परिसर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त किया गया। लगभग 05 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अन्य ठोस कचरे का संग्रह कर निपटान हेतु नगर परिषद ओबेदुल्लागंज को सौंपा गया। कार्यक्रम में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल इंडियन, इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट भोपाल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई था श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर परिसर में उपस्थित पर्यटकों को स्वच्छता संदेष दिया गया।

स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, एक्सीलेंस स्कूल औबेदुल्लागंज के विद्यार्थी, तथा ग्राम पंचायत टिगरिया के ग्रामवासियों ने अपने विचारों तथा कार्यो से अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत टिगरिया के सरपंच संजय यादव द्वारा पंचायत को स्वच्छता, कचरा मुक्त आदर्ष ग्राम पंचायत का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा अपनी सहभागिता दी गई तथा स्वच्छता की शपथ लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वच्छ भारत मिषन उपायुक्त अजीत तिवारी, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी युक्ति शर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन विनोद सिंह बघेल, ब्लाक समन्वयक राकेश पाण्डे, अजीविका मिषन समन्वयक निधी चौहान, जनसेवा मित्र सौरभ चौहान, राहूल नागर, स्व. सहायता समूह अध्यक्ष निषा यादव आदि प्रतीभागी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!