बच्चे का शव सागर ले जा रहे थे परिजन, नींद आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलवा रहा था ड्राइवर, ओवरटेक करते वक्त ट्रॉले में घुसी, दो की मौत,3 गंभीर हुए घायल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन-रायसेन

 

बच्चे का शव सागर ले जा रहे थे परिजन, नींद आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलवा रहा था ड्राइवर, ओवरटेक करते वक्त ट्रॉले में घुसी, दो की मौत,3 गंभीर हुए घायल

 

रायसेन।साँची रोड़ पर कौड़ी गांव के समीप एम्बुलेंस ट्राले की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं।घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रैफर किया गया है।यह सड़क हादसा थाना साँची के तहत बीती रात घटित हुआ।साँची थाना प्रभारी मा न सिंह को जैसे ही कौड़ी के नजदीक सड़क दुघर्टना की जानकारी मिली साँची सलामतपुर थाने से पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।वाहनों में फंसे घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाला गया।पुलिस ने बताया कि बन्ड़ा जिला सागर के भिड़ा गांव के विकास मिश्रा के पुत्र लोकेंद्र मिश्रा उम्र 5 वर्ष की किडनी फेल होने की वजह से उसे एम्स हॉस्पिटल भोपाल में दाखिल कराया था।वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।रात में ही प्रायवेट एम्बुलेंस किराए पर लेकर परिजन बच्चे का शव लेकर वापस बण्डा सागर जा रहे थे।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग…..

भोपाल निवासी क्लीनर अरबाज खान पिता फिरोज खान उम्र 17 की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई।मृतक अरबाज खान के दादा ने बताया कि मेरे दामाद फिरोज खान की तीन संतानें थीं।इनमें से एक बेटा बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी।लेकिन इस मनहूस सड़क हादसे ने उनके घर के इकलौते चिराग अरबाज खान को भी छीन लिया है।निजी एम्बुलेंस चालक से अरबाज खान की जान पहचान थी।एम्बुलेंस ड्राइवर अक्सर उसे बुलाकर क्लीनर का काम कराता था।घटना वाली रात भी उस प्रायवेट एम्बुलेंस चालक ने रात 1 बजे मोबाइल फोन किया तो क्लीनर अरबाज खान तुरन्त आ गया था।

नींद आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलवा रहा था ड्राइवर, ट्रॉले में घुसी, दो की मौत….

पांच साल के लोकेंद्र मिश्रा की किडनी फेल होने से और दादी की हादसे में हो गई मौत।साँची थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि व

सांची रोड पर कोड़ी गांव के पास बीती रात एक एंबुलेंस उस समय ओवरटेक के दौरान सामने चल रहे ट्राले में घुस गई।जब उसके सामने अचानक दूसरा वाहन आ गया। इस हादसे में एंबुलेंस चला रहा किशोर और एक महिला की मौत हो गई,। जबकि तीन लोग गंभीर वघायल हो गए।सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के सामने से परखच्चे उड़ गए।एम्बुलेंस के गेट तोड़कर दोनों फंसे शवों को बमुश्किल बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस के चालक को नींद आने लगी तो क्लीनर अरबाज खान को एम्बुलेंस की स्टेयरिंग पकड़ा कर बगल वाली सीट पर सो गया।अनट्रेंड चालक अरबाज खान से यह। बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो गई।सड़क हादसे के बाद एम्बुलेंस का मेन चालक फरार हो गया था।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!