ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

मप्र में प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन, रायसेन कोर्ट में एक दिन का प्रतिवाद दिवस मनाते हुए मंगलवार को अवकाश रखा
रायसेन।जिला अभिभाषक संघ रायसेन के बैनर तले वकीलों ने जिला अदालत में एक दिन का प्रतिवाद दिवस मनाते हुए वकीलों ने कामकाज बंद रखा।इसके बाद बुधवार को दोपहर बाद वकीलों ने लामबंद होकर चार पहिया वाहन रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।जहां वकीलों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन कलेक्टर अरविंद दुबे को सौंपा।ज्ञापन के हवाले से जिला बार एसोसिएशन रायसेन के वकीलों ने बताया मध्यप्रदेश में वकीलों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2012 में सीएम हाउस भोपाल में वकीलों की महापंचायत में मप्र राज्य अधिवक्ता संघ को मप्र में वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट हरहाल में लागू किया जाए।इसके बाद वर्ष2018 -19 में भी सीएम चौहान ने मूर्ख बना दिया।13 मई2023 को भी मप्र राज्य अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठा कोरा आश्वासन दिया है।
वकीलों का प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं…. तो उनका वोट नहीं….
वकीलों ने शिवराज सरकार को चेतावनी भरे लहजे में यह चेतावनी दी है कि वकीलों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट नहीं…. इस बार विस चुनाव 2023 में वोट नहीं।चुनाव का बहिष्कार करेंगे वकील।
ज्ञापन देने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी एडवोकेट,सुरेश नारायण शर्मा दिनेश शर्मा एडवोकेट, विजय कुमार धाकड़ सुनील धाकड़ एडवोकेट, राजीव श्रीवास्तव अवधेश दीक्षित शासकीय अभिभाधक ओपी सोनी एडवोकेट,धनीराम विश्वकर्मा,राम बाबू शर्मा, हिम्मत सिंह कुशवाह सैयद बाबर अली एडवोकेट, विनय कांत कल्लू चतुर्वेदी, मेहमूद खान एडवोकेट,शशि भूषण वर्मा लखन सिंह ठाकुर बीएल साहू प्रमोद साहू नबल किशोर मिरोठा सचिव,प्रदीप शर्मा कैलाश सेन एडवोकेट,राजेश सिंह कर्ण जमशेद सिद्दीकी आदि उपस्थित हुए।










Leave a Reply