ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
जिले में लोक सेवा केन्द्रों के संचालन हेतु पात्र-अपात्र निविदाकारों की अनंतिम सूची जारी

रायसेन ।रायसेन जिले अंतर्गत स्थापित 10 लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए नवीन निविदाकारों के चयन हेतु प्राप्त निविदाओं की जांच के उपरांत पात्र-अपात्र निविदाकारों की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई अनंतिम प्रोविजनल सूची जिले की एनआईसी की वेबसाइट raisen.nic.in एवं लोकसेवा विभाग की वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर देखी जा सकती है।
इस सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाने हैं। यह दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम सूची जारी कर वित्तीय निविदा खोली जाएगी। दावा-आपत्ति के लिए 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक तीन दिवस का समय निर्धारित किया गया है तथा कार्यालय की ई-मेल आईडी loksevarai@mp.gov.in पर अथवा कार्यालयीन समय में लोक सेवा प्रबंधन विभाग कलेक्ट्रेट कार्यालय रायसेन में उपस्थित होकर दावा-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत अथवा अन्य किसी माध्यम से विलम्ब से प्राप्त होने वाली दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा तथा वित्तीय निविदा खोलने की कार्यवाही की जाएगी।










Leave a Reply