ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJन्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन के संबंध में बैठक सम्पन्न
रायसेन विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर अरविंद दुबे ने रिटर्निंग अधिकारियों, जिला अधिकारियों, एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य सम्पादित किए जाएं। अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका पूरी गंभीरता और निष्ठा से निर्वहन किया जाए।
कलेक्टर दुबे ने जिला परिवहन अधिकारी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी करने और बिना अनुमति के प्रचार वाहनों की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिए। आबकारी विभाग को अवैध शराब के उत्पादन और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण करना, डिसलरीज, बॉटलिंग प्लांट, गोदाम और शराब की दुकानों की जिलेवार सूची तैयार कर आयोग को प्रेषित करने, शराब के उत्पादन तथा भण्डारण केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना, चेक पोस्ट कायम करना तथा शराब विक्रेताओं के रजिस्टर्स की नियमित जांच किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन व्यय को मॉनीटर करने वाले दलों के गठन से लेकर उनके दायित्वों, व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दलों आदि के संबंध में भी चर्चा कर निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग तत्पर है। जिले में प्रमुख मार्गो पर चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं। साथ ही अंर्तजिला चेकपोस्ट भी चिन्हित किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, मतदान के 48 घण्टे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही, पुस्तिकाओं-पोस्टर्स आदि के मुद्रण पर निर्बंधन, मतदान की गोपनीयता को बनाए रखना, मतदान केन्द्रों में या उनके निकट मत संचायना का प्रतिषेध, मतदान केन्द्रों के अवचार के लिए शास्ति सहित अन्य अधिनियमों तथा दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डीएफओ रायसेन विजय कुमार, डीएफओ औबेदुल्लागंज, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










Leave a Reply