ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों की मॉनीटरिंग तथा निराकरण हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न

आमजन सी-विजिल एप से स्वयं कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
रायसेन विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग, डीआईओ एनआईसी दीपेंद्र कटियार तथा ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक धर्मेन्द्र नायक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वीसी के माध्यम से अनुभागों से रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, एजीएम तथा टीमों के सदस्य शामिल हुए।
प्रशिक्षण में डीआईओ एनआईसी दीपेंद्र कटियार तथा ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक धर्मेन्द्र नायक द्वारा सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग और निराकरण के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सी-विजिल मोबाइल एंड्रायड एप का निर्माण किया गया है। इस एप के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकती है। शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो, ऑडियो के माध्यम से ही शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नागरिकों द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट सी-विजिल एप से मोबाइल के माध्यम से भेजी जाती है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक या शिकायतकर्ता के लिए जनरेट होती है जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा।










Leave a Reply