ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

विघ्नहर्ता बप्पा की उतारी महाआरती, लगाए छप्पन भोग, गूंजे गणपति बप्पा के जयकारे,मंगल मूर्ति भगवान गणेश की मनमोहक झांकियों के पंडालों में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला जारी
रायसेन।भादों माह की जल झूलनी एकादशी अर्थात डोल ग्यारस पर गाजेबाजों के बीच निकाले गए भव्य चलसमारोह के बाद शहर में अनंत चतुर्दशी और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन चलसमारोह की तैयारियां आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही हैं।दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व के दौरान गणेश भगवान के मंदिरों और झांकी पंडालों में फिलहाल पूजन हवन आरती का क्रम जारी है।रायसेन शहर में करीब 90 से ज्यादा जगहों पर सजाए गए झांकी पंडालों में भगवान लंबोदर की छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
शहर के वार्ड 12 यशवंत नगर में युवाओं की टीम द्वारा सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति के द्वारा सिंहासन पर गणनायक विराजित किए गए हैं।यहां गणेशोत्सव समिति द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ महाआरती का हुआ आयोजन।
भगवान गजाजन महाराज को लगाया 56 भोग के व्यंजनों का प्रसाद ।
रायसेन शहर के यशवंत नगर स्थित यशवंत पार्क में निरतंर 20 वर्षों से श्री सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में लगती चली आ रही है ।श्री गणेश जी की झांकी निरतंर प्रतिवर्ष आकर्षण व अच्छी रंग बिरंगी बिजली की साज सज्जा के साथ साथ अनेक धार्मिक भजन कीर्तन व सुंदरकाण्ड पाठ इस झांकी में प्रतिवर्ष होते है ।इस गणेश झांकी की विशेषता यह है कि छोटे छोटे बच्चे महिलाएं युवा वर्ग झांकी में हिस्सा लेते है ।गिरजानन्दन गणपति की झांकी में समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की संगीतमय वाद्यय यंत्रो के साथ भव्य महा आरती का आयोजन किया गया ।इसके पूर्व भगवान गजाजन महाराज को 56 तरह के व्यंजनों का भोग प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।कार्यक्रम में नगर की महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान गणेश की महा आरती के आयोजन में भाग लिया एवं 56 भोग का प्रसाद भक्तो ने ग्रहण किया। प्रतिदिन झांकी स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शन भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर भगवान गणेश की झांकी लगाई गई है ।जहां प्रतिदिन धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं ।
शिवाजी चौक की गणेश भगवान की प्रतिमा दर्शकों को लुभा रही….
न्यू मार्केट वीर शिवाजी चौक वार्ड 3 की सिंहासन पर बैठी भक्तों को आशीर्वाद की मुद्रा में गणनायक की मनमोहक प्रतिमा के दर्शन करने सुबह शाम श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।नव युवक गणेशोत्सव समिति शिवाजी चौक रायसेन हर साल गणेश भगवान की आकर्षक मुद्रा की प्रतिमाएं स्थापित करती है।इसके अलावा गणेशोत्सव समिति पीडब्ल्यू एसडीओ कार्यालय रायसेन, अथाईं चौक महामाया चौक गंजबाजार कलेक्ट्रेट कालोनी की रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेशझांकियां सजाई गई हैं।










Leave a Reply