ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

जल बिहार करने शहर में चलसमारोह के रूप में निकले लड्डू गोपाल, स्वागत में बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल,श्रद्धालुओं पूजन आरती प्रसाद चढ़ाया
रायसेन। भादों माह की जल झूलनी एकादशी अर्थात डोल ग्यारस सोमवार को श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया।श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखें।साथ ही अपने अपने डोल विमानों को आकर्षक तरीके से सजाए उसमें लड्डू गोपाल बालमुकंद भगवान को विराजित कर बैंडबाजों और ढोलनगाडों के साथ भव्य चलसमारोह शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
डोल ग्यारस पर सोमवार को शहर के प्राचीन विभिन्न मंदिरों से पुष्पों से सजेधजे विमानों में बैठकर भगवान लड्डू गोपाल जल विहार के लिए निकले। भक्तिभाव व भजनों के बीच यह सभी विमान प्राचीन मिश्र तालाब तट पर पहुंचे।जहां रास्ते में श्रद्धालुजन पुष्प वर्षा कर विमानों स्वागत किया ।रायसेन में विमान में बैठ जल विहार करने सड़कों पर निकले लड्डू गोपाल, एक झलक पाने के जुटी श्रद्धालुओं की भीड़।प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी डोल ग्यारस के पावन पर्व के उपलक्ष में शहर के विभिन्न मार्गो से भगवान लड्डू गोपाल के विमानों की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। शहर के विभिन्न स्थान से विमान निकाले गए जो की गंज बाजार में आकर एकत्रित हुए ।यहां से विमान की शोभायात्रा प्रारंभ की गई जो कि भोपाल मार्ग होते हुए पुराना थाना कोतवाली श्री राम जानकी मंदिर ति
पट्टा बाजार दुर्गा चौक होकर सांची रोड स्थित माता मंदिर चौराहा पहुंचे।यहां लोगो ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वही भगवान लड्डू गोपाल की आरती उतार कर उनसे आशीर्वाद लिया शहर में शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ भक्तों की भीड़ जम रही बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर लड्डू गोपाल की एक झलक पाने के लिए दर्शन लाभ लिए एवं पूजा आरती कर धर्म का लाभ उठाया। इस सालशोभा यात्रा में शहर के लगभग एक दर्जन विमान साथ चल रहे थे ।श्री रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर प्रजापति समाज धर्मशाला ने विमान की शोभा यात्रा निकाली जिसमें अखाड़ों के पहलवानों का हैरतअंगेज कारनामों ने शानदार प्रदर्शन किया , पहलवानों ने अपने कर्तव्य दिखाते हुए दर्शकों का मनमोह लिया।
मिश्र तालाब में कराया जल विहार
शोभायात्रा देर शाम को श्री रामलीला गेट से होकर प्राचीन मिश्र तालाब पहुंची। जहां भगवान लड्डू गोपाल को जल विहार कराया गया । महा आरती का आयोजन किया गया इसके साथ ही धर्म प्रेमियों के लिए प्रसादी का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके पश्चात भगवान के सभी विमान अपने-अपने स्थान वापस स्थान पर पहुंचे।
शोभा यात्रा में रह रहे मौजूद….
भगवान लड्डू गोपाल की शोभायात्रा के दौरान पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्री हिंदू सह समिति के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, मुकेश राठी शिवराज सिंह कुशवाह, राजकुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पतिराम प्रजापति, कैलाश पहलवान, अशोक रैकवार, प्रकाश पाराशर, अवधेश दीक्षित एडवोकेट शंकर लाल चक्रवर्ती कालूराम प्रजापति लखन लाल, चक्रवर्ती, बंटी चक्रवर्ती, किशन चक्रवर्ती, बाबूलाल चक्रवर्ती जशवंत मल्लू यादव मदन चक्रवर्ती, राजेश पंथी, मोहन चक्रवर्ती, सीएल गौर सहित शहर के बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी शामिल हुए।










Leave a Reply