जीतू पटवारी के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली से पहले स्वागत सत्कार के लगे लगे पोस्टर

उज्जैन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है जिसमे कोंग्रेसियों द्वारा उत्साह दिखाई दे रहा है छत्री चौक गोपाल मंदिर पर भाई रफ़ीक कुरैशी मित्र मंडली द्वारा पोस्टर बेनर से स्वागत सत्कार किया जा रहा है
कैसा रहेगा प्रोग्राम यहाँ देखे
दिनांक 26 सितम्बर 2023 जन आक्रोश यात्रा का उज्जैन का रोड़ प्लान ।
प्रातः 11.00 बजे
पंथपिपलई पर नुक्कड़ सभा
* प्रातः 11.30 बजे
*
निनौरा
दोप. 12.00 बजे
नानाखेड़ा चौराहा
* दोप. 12.20 बजे सिंधी कॉलोनी चौराहा
* दोप. 1.00 बजे
* दोप. 1.30 बजे
टॉवर चौक पर नुक्कड़ सभा
चामुण्डा माता मंदिर चौराहा
* दोप. 1.40 बजे
देवास गेट
* दोप. 1.50 बजे मालीपुरा
* दोप. 2.00 बजे
दौलतगंज चौराहा
* दोप. 2.20 बजे
तोपखाना
* दोप. 2.30 बजे महाकाल घाटी
* दोप. 2.40 बजे
* दोप. 2.50 बजे
गुदरी चौराहा
पटनी बाजार
* दोप. 3.00 बजे
गोपाल मंदिर पर सभा










Leave a Reply