स्वस्थ बच्चा ही आगे जाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करता है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी गैरतगंज में “बाल स्वास्थ्य और पोषण” संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ नरेंद्र राय की रिपोर्ट

 

 

स्वस्थ बच्चा ही आगे जाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करता है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

 

गैरतगंज में “बाल स्वास्थ्य और पोषण” संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजितफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन गैरतगंज

 

स्वस्थ बच्चा ही आगे जाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करता है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

गैरतगंज में “बाल स्वास्थ्य और पोषण” संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

 

 

रायसेन जिले के गैरतगंज में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वधान में आयोजित “बाल स्वास्थ्य और पोषण“- संवेदीकरण कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन सुपोषण भारत-कुपोषण मुक्त भारत पर आधारित है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। एक स्वस्थ बच्चा ही आगे जाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और प्रत्येक बच्चा स्वस्थ हो इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रसव के समय आर्थिक सहायता योजना, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन देना, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण सहित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहारों की जानकारी दी जाती है। साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के प्रभावशली क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक है। इसी अनुक्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण माह का आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। जिसमें पोषण से संबंधित समस्त अभिसरण विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे जिले में कुपोषण के स्तर को कम किए जाने, जनजागरूकता लाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दस्तक अभियान, मिशन इन्द्रधनुष चलाकर बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में प्रदेश स्तर पर रायसेन जिला 11वे नम्बर है। संभाग स्तर पर रायसेन जिला प्रथम स्थान पर है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि पोषण माह अंतर्गत सही मायनों में बच्चों को सुपोषित करने, भारत को सशक्त और साक्षर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सके, जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ सके, इस दृष्टिकोण से भव्य रूप में यह आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह में अनेकों गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे कि पोषण का महत्व समझते हुए जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु गैरतगंज को चयनित करने का कारण यह है कि गैरतगंज देश का पहला विकासखण्ड है जहां सफलतापूर्वक आईसीडीएच योजना का संचालन एनजीओ के सहयोग से किया जा रहा है। यह सभी की मेहनत और लगन का परिणाम है तथा गैरतगंज के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि पोषण माह अंतर्गत बच्चों की शारीरिक माप लेने का उद्देश्य यह भी है कि यदि कुछ बच्चे चिकित्सकीय सहायता वाले मिलते हैं तो हम उनका विकासखण्ड या जिला अस्पताल में बेहतर इलाज करवा सकें। हमें माताओं में कोलेस्ट्रेम फीडिंग या जन्म के समय दुग्धपान या 6 माह तक सिर्फ स्तनपान को प्रोत्साहन देना होगा। कार्यक्रम में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओमकार सिंह तथा श्रीमती सोनम निनामा, एनसीपीसीआर की सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बेनर्जी सिंह ने भी संबोधित किया। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत ने जिले में पोषण माह के दौरान विभाग द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय गहरवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

*पोषण प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने कार्यक्रम स्थल पर एकीकृत बाल विकास परियोजना गैरतगंज द्वारा लगाई गई पोषण प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शन में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर जाकर पोषण से भरपूर व्यंजनों का अवलोकन कर सराहना की। यह पोषण व्यंजन घर पर सुगमता से उपलब्ध होने वाली सामग्री से बनाए गए हैं। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!