शहर की करोड़ों रुपयों की लागत की दोनों सड़कें चढ़ी भ्र्ष्टाचार की भेंट, जानलेवा साबित हो सकते हैं सड़कों के किनारे पानी से भरे मौत गड्ढे

शहर की करोड़ों रुपयों की लागत की दोनों सड़कें चढ़ी भ्र्ष्टाचार की भेंट, जानलेवा साबित हो सकते हैं सड़कों के किनारे पानी से भरे मौत गड्ढे

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।लोक निर्माण विभाग रायसेन द्वारा नेशनल हाईवे 46 फोरलेन सड़क चौड़ीकरण, सौन्दर्यकरण की लागत 53 करोड़ और दरगाह शरीफ भोपाल रोड़ रीछन नदी के रपटे से लेकर सागर भोपाल तिराहे तक सड़क पुलिया डिवाइडरों सौंदर्यीकरण का निर्माण लागत 28 करोड़ रुपये से हो रहे हैं।लेकिन अधिकांश लोगों ने मीडिया कर्मियों के सामने ठेकेदारों पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

रायसेन शहर में पिछले दिनों भोपाल रोड़ के पायल टाकीज मोड़ दरगाह शरीफ रोड़ मीरा रिसोर्ट के सामने लोगों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग संभाग भोपाल की घटिया सड़क की निर्माण क्वालिटी जांच करने पहुंची थी।सड़क मटेरियल जांच रिपोर्ट फेल हो गई।क्योंकि भोपाल के सड़क ठेकेदार प्रगति सड़क कंट्रक्शन कंपनी ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग को सड़क निर्माण रोकने की सख्त हिदायत दी गई।लेकिन इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ईई पीके झा द्वारा सड़क ठेकेदार को निर्माण कार्य रोकने को कहा।किंतु सड़क ठेकेदार के साइड इंचार्ज संदीप अवस्थी और पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर आरसी बिटोरिया द्वारा यू टर्न लेते हुए अब सड़क निर्माण रात में शुरू कर दिया है।घटिया सड़क निर्माण रात में नहीं करने को लेकर नपा रायसेन में नेताप्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला, वार्ड16 के निर्दलीय पार्षद आरिफ हुसैन द्वारा आपत्ति जताई है।साथ ही ठेकेदार से सड़क निर्माण कार्य रात की बजाय दिन में कराए जाने की मांग पीडब्ल्यूडी ईई पीके झा से की है।उन्होंने ठेकेदार पर घटिया सड़क निर्माण, डिवाइडरों कहीं छोटे संकरे तो कहीं उनमें बजाय काली मिट्टी भरने के कंक्रीट कीचड़ भरे जाने का तीखा विरोध किया है।

पानी से भरे खुले गड्ढे बने मौत के गड्ढे….

इधर सागर रायसेन स्टेट हाइवे पर गोपालपुर बायपास तिगड्ढ़े से लेकर करीब 7 किमी सड़क ठेकेदार जिंदल सड़क कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के ठेका 23 करोड़ का दिया गया है।इस ठेकेदार ने भी सड़क डिवाइडर नालों का घटिया निर्माण किया है।आलम यह है कि खुले पड़े लबालब पानी से भरे नाले पुलिया मौत के गड्ढे साबित हो रहे हैं।पिछले दिनों शासकीय अधिवक्ता धनीराम विश्वकर्मा अपने राहुल नगर स्थित आवास आल्टो कार से जा रहे थे।तभी सड़क किनारे खुले नाले में कार सहित जा गिरे।संयोग से वह बाल बाल बच गए।वरना जानलेवा हादसा घटित हो सकता था।इसी तरह इस नाले में भादनेर का फुटकर दूध विक्रेता बाइक सहित गिर जाने से चोटिल हो गया था।भोपाल रोड़ पर रिलायंस पेट्रोल पंप की नवनिर्मित पुलिया में बंजारा समाज का युवक बाइक से रात के वक्त जा रहा था।उसमें अचानक गिर जाने से उसकी मौके पर दुखद मौत हो गई थी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!