एसपी विकाश शाहवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस का विशेष अभियान:9 वारंटियों की धरपकड़ सालों से विभिन्न आपराधों में फरार थे
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन
रायसेन।रायसेन थाना कोतवाली पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न अपराधों में सालों से फरार चल रहे 9बवारंटियों को पकड़ा है।
थाना कोतवाली मनोज सिंह द्वारा यह विशेष अभियान एसपी विकाश कुमार शहवाल के निर्देश पर चलाए जा रहा है। इस दौरान भीकम सिहं, जगदीश, महबूब खान, शंकर उर्फ रासू, अजब सिंह, हरि, मुकेश नरेश छतर सिंह, सीताराम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना कोतवाली टीआई मनोज सिंह ने बताया कि एसपी शाहवाल के निर्देश पर निरंतर वारंटियों की धरपकड़ जारी रहेगी। वारंटियों की धरपकड़ किए जाने में थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










Leave a Reply