क्षमा धर्म के साथ पर्युषण पर्व शुरू:पहले और दूसरे रोज बुधवार को जैन मंदिरों में ध्वजारोहण कर ढोल-ताशे बजाकर भगवानमहावीर नेमीनाथ का अभिषेक किया
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।जैन धर्मावलंबियों का पर्युषण पर्व मंगलवार से प्रारंभ हो गया है।दूसरे रोज बुधवार को भी महावीर जिनालय पार्श्वनाथ 1008 दिगंबर जैन समाज मंदिरों में चहलपहल रही।जैन समाज के लोगों ने उपवास रखकर भगवान की पूजा अर्चना कर की उपासना।जैन समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया कि इस पर्व को आत्म शुद्धि के महापर्व के रूप में मनाया जाता है। धर्म की आराधना करने के लिए 10 दिवस हैं, जिन्हें दस लक्षण कहा जाता है, पहले दिन तिपट्टा बाजार स्थित श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं सागर मार्ग पर स्थित महावीर शांतिनाथ जिनालय में सुबह से ही जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में पहुंचे जिसमें बच्चे बूढ़े महिलाएं शामिल थी।
पहले दूसरे दिन मंदिर में किया ध्वजारोहण…..
श्री शांतिनाथ महावीर जिनालय में प्रथम दिन ध्वजारोहण कर कार्यक्रम शुरू किया गया। ध्वजारोहण की बोली अजीत जैन , प्रशांत जैन परिवार को प्राप्त हुई इसके बाद अभिषेक एवं शांति धारा की गई ढोल और ताशे बजाकर भगवान के अभिषेक किए गए रात्रि में आरती के उपरांत कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।










Leave a Reply