नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
वनगवां से कलेक्ट्रेट पहुंचीं महिलाएं:ठेकेदार गांव-गांव पहुंचा रहा शराब लोग भी कच्ची शराब बनाकर बेच रहे,महिलाएं बोलीं अवैध शराब बिक्री कच्ची शराब से उजड़ रहे परिवार, उमा दीदी हमारी आवाज सीएम शिवराज मामा तक पहुंचाओ
रायसेन।अवैध शराब की बिक्री रोकने कलेक्ट्रेट पहुंची।यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए सरपंच राजू मंडलोई ,ओबीसी महासभा के रायसेन जिलाध्यक्ष विशाल नीटू कुशवाहा के नेतृत्व में कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान नाराज महिलाओं ने कहा साहब हमारी आवाज साध्वी उमा दीदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा दो तो बेहतर होगा।
मंगलवार को वनगवां गांव की दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय करीब 10 किमी का सफर पैदल तय करते हुए पहुंचीं। यहां पर उन्होंने कलेक्टर अरविंद दुबे सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा से मुलाकात कर वनगवां और आसपास के गांवों में बिक रही अवैध शराब कच्ची शराब के बारे में जानकारी दी। महिलाओं का कहना था कि शराब ठेकेदार तो गांव-गांव में कमीशन एजेंट अवैध शराब पहुंचा ही रहा है, वहीं कई लोग कच्ची शराब बनाकर भी बेच रहे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।अवैध शराब से बैरागी परिवार के कई परिवार बर्बाद हो गए हैं।घर गृहस्थी के बर्तन भाड़े महिलाओं के गहने भी बिक चुके हैं।
शराब के नशे से घर बर्बाद हो रहे हैं। परिवार के सदस्य जो भी कमाते हैं , वह शराब पर उड़ा देते हैं। इससे महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। वनगवां निवासी सुशीला बाई, शांति बाई और प्रभाबाई वैजंती बाई सोलंकी बिमला बाई बैरागी ने बताया कि वे शराब की विक्री बंद कराने के लिए थाने में भी आवेदन दे चुकी है।मालूम हो कि इसके पहले भी भादनेर, बनगवां, काछी कानाखेड़ा आमखेड़ा गांव की महिलाओं ने पुलिस थानों का घेराव कर अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने अपनी आवाज बुलंद कर शराब ठेकेदारों की करतूत उजागर की थी।लेकिन शराब माफियाओं को महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का कोई फर्क नहीं पड़ा।
Leave a Reply