ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJन्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों, सीएम हेल्पलाईन तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित आवेदनों तथा अभी तक
की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी लेते हुए शीघ्र संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर अरविंद दुबे ने महिला बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता सहित अन्य विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाईन आवेदनों के निराकरण में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारियों को कार्यप्रणाली और मॉनीटरिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित व्यक्ति से चर्चा कर वस्तुस्थिति जाने तथा निराकरण संबंधी कार्यवाही से भी अवगत कराएं।
आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी 1226 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, बिजली, खिड़की-दरवाजे सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वीप के तहत जिले में की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सभी वयस्क नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इसके लिए नागरिकों को प्रेरित करें। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करें। कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी जो भी पत्र, निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनका भलीभांति अध्ययन करें तथा पालन संबंधी कार्यवाही करें। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, कृषि सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply