फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ तेज, कोतवाली व चांचौड़ा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार छह साल पुराने प्रकरणों में भी कार्रवाई, न्यायालय में किया पेश

फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ तेज, कोतवाली व चांचौड़ा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
छह साल पुराने प्रकरणों में भी कार्रवाई, न्यायालय में किया पेश


_*गुना _ पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा-निर्देशन में जिले में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुना कोतवाली व चांचौड़ा थाना पुलिस ने तीन पुराने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह सभी आरोपी वर्षों से न्यायालयीय कार्यवाही से फरार चल रहे थे। इसी क्रम में गुना कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2019 के मारपीट प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी सोनू पुत्र सुरेश खरे निवासी भुजरिया तालाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 928/19 धारा 451, 323, 294, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज था। न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा एवं अतुल शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
चांचौड़ा पुलिस ने मारपीट व आबकारी एक्ट के दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
वहीं चांचौड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें वर्ष 2018 के मारपीट प्रकरण में फरार आरोपी गोपाल पुत्र गेंदालाल केवट (36 वर्ष), निवासी ग्राम रानीखेड़ा को पकड़ा गया है। इस पर अपराध क्रमांक 460/18 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज था। दूसरा आरोपी ऊधम पुत्र कन्हैयालाल मीना (33 वर्ष) के विरुद्ध वर्ष 2021 में अपराध क्रमांक 96/21 धारा 13 आबकारी एक्ट का मामला दर्ज था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी थे, जिन्हें चांचौड़ा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में सउनि अरुण भदौरिया, प्रधान आरक्षक हरिसिंह सेन, आरक्षक सत्येन्द्र लोधी व राकेश भिलाला की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।_

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!