श्री दादाजी धाम मंदिर सड़क निर्माण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण, गुरु पूर्णिमा मेले की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश।
आज दिनांक को नगर निगम आयुक्त महोदय द्वारा वार्ड क्रमांक 27 श्री दादाजी वार्ड में प्रस्तावित पंधाना रोड पहुँच मार्ग से श्री दादाजी धाम मंदिर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का स्थल पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।इसके पश्चात आयुक्त महोदय ने गेट नंबर 6 के समीप निर्माणाधीन नवीन शौचालय कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।आगामी श्री दादाजी गुरु पूर्णिमा मेला उत्सव के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए आयुक्त महोदय ने सड़क, साफ-सफाई, लोहे की जालियां लगाने, पौधारोपण एवं अन्य संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए ताकि उत्सव में नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्य में वृद्धि हो।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा ताकि नगरवासियों एवं आगंतुकों को उत्तम सुविधाएं प्राप्त हों।
Leave a Reply