जज्जी बस स्टैंड पर ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक, ईमानदार चालकों का सम्मान
गुना जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जज्जी बस स्टैंड पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी ने चालकों को बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। चालकों को सिग्नल तोडऩे, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे अवैध कृत्यों से बचने की समझाइश दी गई। साथ ही रियर व्यू मिरर, इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, गति नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा, मोबाइल फोन के उपयोग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाने, प्राकृतिक आपदाओं में सावधानीपूर्वक वाहन संचालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया।
ऑटो चालकों को यात्री से उचित किराया लेने, मीटर के उपयोग और सभी दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी गई। विशेष रूप से टीपी नंबर अनिवार्यता की जानकारी दी गई और बताया गया कि 15 जून के बाद बिना टीपी नंबर वाले ऑटो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सुरक्षा नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में यातायात प्रभारी ने उन ऑटो चालकों का पुष्पमालाओं, मिठाई और फल देकर सम्मान किया, जिन्होंने अपने ऑटो में छूटे यात्रियों के कीमती सामानों को ईमानदारी से पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से लौटाया था। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि भविष्य में भी वे पुलिस का इसी प्रकार सहयोग करते रहें। यह पहल न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि समाज में ईमानदारी और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देगी। –
Leave a Reply