हाईवे किनारे डेढ़ किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार, घर पर ही कर रखी थी खेती

हाईवे किनारे डेढ़ किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार, घर पर ही कर रखी थी खेती

गुना पुलिस अधीक्षक कै निरदैश पर जिले के म्याना थानांतर्गत पुलिस ने डुंगासरा तिराहे के पास दो युवकों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 485 ग्राम गांजा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 40 जेडजी 8716 बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक पीले कट्टे में गांजा लेकर हाईवे किनारे खड़े हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले। तलाशी लेने पर उनके पास पीले कट्टे में रखा 1 किलो 245 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा एक सफेद पॉलिथीन थैली में था, जिसका वजन 45 ग्राम निकला। कुल वजन 1 किलो 485 ग्राम रहा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने नाम रामकृष्ण यादव (28), निवासी ग्राम सौठी थाना बजरंगगढ़ एवं केशपाल उर्फ कल्ला यादव (24), निवासी ग्राम डांगदेहरी थाना बजरंगगढ़ बताया। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह गांजा उन्होंने सौठी गांव में खुद उगाया था और बेचने के लिए लाए थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!