नगरपालिका का फायर स्टाफ हुआ हाईटेक, सीएमओ की पहल पर मंगाई गई अत्याधुनिक सामग्री
गुना नगर पालिका परिषद गुना के अग्निशमन दस्ते को अब आधुनिक तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंजुषा खत्री की पहल पर फायर स्टाफ के लिए जरूरी और अत्याधुनिक अग्निशमन सामग्री खरीदी गई है, जिससे अब नगर का अग्निशमन अमला और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा। दरअसल, वर्षों से नगर पालिका का फायर स्टाफ परंपरागत तरीकों से ही आग बुझाने का कार्य कर रहा था। इस दौरान उनके पास न तो आधुनिक उपकरण थे और न ही पर्याप्त सुरक्षा संसाधन। सीएमओ सुश्री खत्री ने निरीक्षण के दौरान जब यह स्थिति देखी, तो उन्होंने तुरंत फायर स्टाफ के लिए आधुनिक फायर फाइटिंग सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
नपा द्वारा फायर स्टाफ को अब बीए सेट (ब्रिदिंग एपरेटस) उपलब्ध कराया गया है, जो धुएं भरे वातावरण में सांस लेने तथा बंद भवनों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उपयोगी होता है। इसके अलावा सिलेंडर, डोंगरी, फेस मास्क, हाई फोकस टॉर्च, हेलमेट, गमबूट और अत्याधुनिक वॉकी-टॉकी भी खरीदे गए हैं। एल्युमिनियम सूट के साथ बीए सेट पहनने पर फायर फाइटर लगभग 4 मिनट तक आग की लपटों के बीच सुरक्षित रहकर काम कर सकते हैं। फायर स्टाफ को पांच वॉकी-टॉकी सेट भी दिए गए हैं, जिससे आपात स्थिति में वाहन संचालक और मौके पर मौजूद फायर फाइटर के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा। साथ ही एक मल्टी ब्रांच नोजल भी मंगाई गई है, जिससे पानी के दबाव को नियंत्रित कर विभिन्न दिशा में स्प्रे किया जा सकता है।
फिलहाल नपा गुना के पास चार फायर वाहन हैं, जिन पर दो फायर मैन, सात हेल्पर और पांच वाहन चालक कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश स्टाफ संविदा पर तैनात है। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री नितिन चंदेल, विवेक श्रीवास्तव, शकील खान, अमित आर्य, मनीष शर्मा समेत सभी फायर स्टाफ मौजूद रहे। नपा के फायर स्टाफ ने नई सामग्री मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी का आभार जताया है। सुश्री खत्री ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी फायर स्टाफ को और सशक्त बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।-
Leave a Reply