पात्र परिवारों को एकमुश्त 3 माह का राशन मिलेगा माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 का मिलेगा राशन

पात्र परिवारों को एकमुश्त 3 माह का राशन मिलेगा माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 का मिलेगा राशन

गुना शासन द्वारा दिए गए आदेशानुसार कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा वितरण व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाला खाद्यान्न पात्र परिवारों को 03 माह की एकमुश्त राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। आगामी मानसून में राशन सामग्री के परिवहन, भंडारण एवं वितरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं पात्र परिवारों को समय-सीमा में राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु माह जून, जुलाई एवं अगस्त, 2025 का एकमुश्त राशन का वितरण माह जून, 2025 से किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके संबंध में उचित मूल्य दुकानों पर 03 माह के एकमुश्त राशन वितरण की सूचना हेतु दुकानों पर फ्लेक्स/बैनर लगाए जाएं। माननीय जन-प्रतिनिधियों को 3 माह के एकमुश्त राशन वितरण व्यवस्था से अवगत कराया जा रहा है। एकमुश्त राशन वितरण व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। तीन माह के एकमुश्त राशन प्रदाय एवं वितरण की सघन मॉनीटरिंग कर माह जून, 2025 में राशन वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पात्र परिवारों को पीओएस मशीन पर तीन वार बायोमेट्रिक सत्यापन उपरांत राशन का वितरण होगा। तीन माह की पात्रता अन्त्योदय परिवारों को खाद्यान्न 105 किग्रा. प्रति परिवार नि:शुल्क, नमक 03 किग्रा. प्रति परिवार 03 रूपये में तथा 03 किग्रा. शकर प्रति परिवार 60 रूपये में प्रदाय की जाएगी। प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों खाद्यान्न 15 प्रति सदस्य नि:शुल्क तथा नमक 03 किग्रा. 03 रूपये में प्रदाय किया जाएगा। परिवार के शेष सदस्यों की ई-केवायसी अनिवार्यता कराई जावे। प्रत्येक परिवार के मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित सूचना से वितरित राशन सामग्री का मिलान उपभोक्ता करें। राशन सामग्री प्राप्त करते समय पीओएस मशीन से पावती अवश्य प्राप्त करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!