ग्राम विजयपुर और सकतपुर में पुलिस-जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित ग्रामीणों ने किया गुना पुलिस की पहल का स्वागत

ग्राम विजयपुर और सकतपुर में पुलिस-जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित ग्रामीणों ने किया गुना पुलिस की पहल का स्वागत

गुना  पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर और सकतपुर में पुलिस-जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस प्रयास करना रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर एवं एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में विजयपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक कृपाल सिंह परिहार ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम विजयपुर और सकतपुर में जनसंवाद किया।

थाना प्रभारी परिहार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण की रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनसंवाद का उद्देश्य जनता की अपेक्षाओं को समझना, उनके सुझाव प्राप्त करना और पुलिसिंग में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस दौरान ग्रामीणों से उनके क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी समस्याएं, पुलिस से अपेक्षाएं और उनके समाधान के सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों और नागरिक कर्तव्यों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों को वाहन से संबंधित दस्तावेज साथ रखने, ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति सतर्कता बरतने और पुलिस को समय रहते सूचना देने का आग्रह भी किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी पुलिस के साथ सहयोग का आश्वासन दिया और इस पहल की सराहना की। उन्होंने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान तय किया गया कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!