गुना में 28 मई को जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन
गुना सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास तथा रोजगार विभाग के निर्देशन में जिले में प्रत्येक माह चौथे बुधवार को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस क्रम में 28 मई 2025 को जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में प्रात: 11 बजे से जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर एक मंच पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश की कई प्रमुख कंपनियां जैसे चेकमेट सिक्योरिटीज, गोल्डन फार्मर, बजाज एलियांज, यशस्वी ग्रुप आदि साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। 18 से 35 वर्ष के 8वीं से स्नातक और आईटीआई धारक युवक-युवतियां इसमें भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभ वितरण किया जाएगा। इच्छुक आवेदक रोजगार हेतु संबंधित गूगल लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
Leave a Reply