नौतपा से पहले मौसम के बदले मिजाज, दोपहर में तेज धूप शाम को उमस और इसके बाद हवा, बारिश और ओले ने बरसाया कहर
गुना के मौसम में आज अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही तेज उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया, वहीं दोपहर में धूप के बीच बारिश ने सबको चौंका दिया।
आज सुबह से ही गुना में धूप ने अपना कहर बरपाया। तापमान भले ही ज्यादा न हो, लेकिन हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से लोगों को भारी घुटन और परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर होते-होते तेज धूप खिली, लेकिन मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए। धूप के बीच ही बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कें भीग गईं और लोगों को थोड़ी राहत मिली।
शाम को ग्रामीण क्षेत्र में मौसम ने और रौद्र रूप धारण कर लिया। यहां तेज हवा के साथ बारिश हुई और कुछ इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे सूचना मिली है। ओलावृष्टि से गर्मी की फसल जैसे मुंग ओर हरि सब्जियों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार का मौसम आमतौर पर मार्च-अप्रैल में देखने को मिलता है, लेकिन मई के अंतिम सप्ताह में ऐसा बदलाव असामान्य है।
Leave a Reply