गुना कोतवाली पुलिस ने मारपीट के 06 वर्ष पुराने एक प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड़ हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान एवं उनकी टीम द्वारा मारपीट के 06 वर्ष पुराने एक प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया हैं ।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में आरोपी दीपक खटीक पुत्र कमरलाल खटीक निवासी बूढे बालाजी गुना द्वारा मारपीट की एक घटना को लेकर जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली के अपराध क्रमांक 695/19 धारा 356, 323, 294, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था, उक्त प्रकरण में आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1821/19 में जिसकी गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी हुआ था । पुलिस द्वारा वारंटी दीपक खटीक की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 19 मई 2025 को मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्पारता पूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी दीपक खटीक पुत्र कमरलाल खटीक उम्र 35 साल निवासी बूढ़े बालाजी गुना थाना कोतवाली जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सी पी एस चौहान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा एवं आरक्षक चन्द्रकुमार शर्मा की विशेष भूमिका रही है ।
Leave a Reply