सेना के सम्मान में गुना में निकाली गई तिरंगा यात्रा की सफलता पर जिलाध्यक्ष एवं कलेक्टर ने सर्व समाज का जताया आभार

सेना के सम्मान में गुना में निकाली गई तिरंगा यात्रा की सफलता पर जिलाध्यक्ष एवं कलेक्टर ने सर्व समाज का जताया आभार

गुना। भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में गुना जिले की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा की सफलता पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक मंच द्वारा सभी साधु संतों, सर्व समाज जनों, जिलेवासियों, पुलिस प्रशासन के साथ साथ मिडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ सर्व समाज द्वारा तिरंगा यात्रा को भव्य ओर एतिहासिक बनाने के लिए गुना की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सर्व समाज का धन्यवाद एवं आभार जताया। तिरंगा यात्रा के सह संयोजक एवं जिला प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में *राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक* कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मई 2025, शनिवार को गुना में सर्व समाज के सहयोग से नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य ओर एतिहासिक #तिरंगा_यात्रा निकाली गई। उक्त तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संतों सहित सर्व समाज के नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, दिव्यांग, सैनिक, मिडिया के पत्रकार बंधु, स्कूली छात्र छात्राओं व गुना की सर्व समाज की जनता एवं माता व बहनों ने इस तिरंगा यात्रा में हर एक के हाथों में तिरंगा ओर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तख्तियां पर लिखे संदेश ओर नारे लगाकर सहभागिता करते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। यात्रा सह संयोजक श्री जैन ने बताया कि तिरंगा यात्रा में पांच पांच भारत माता की झांकी लगाई गई। साथ ही जैन समाज द्वारा पहलगाम हमले को दर्शाती झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। इसी के साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा सेना की वीरता और पराक्रम को दर्शाती झांकी लगाई साथ ही जैन समाज ओर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय धुन को बजाते हुए बैंड यात्रा के आगे आगे रहा। इससे आगे मातृ शक्ति ने प्रतिनिधित्व कर सिंदूर बदला लेने वाले सैनिकों को धन्यवाद दिया, तिरंगा यात्रा के समापन स्थल हनुमान चौराहा पर भारत माता की आरती ओर राष्टगान के साथ यात्रा का समापन किया गया था।

*इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना था*

साथ ही इस आयोजन के माध्यम से वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!