होम्योपैथी एसोसिएशन जिला गुना की बैठक हुई सम्पन्न 27 जुलाई को ग्वालियर में होगी होम्योपैथी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी गुना के होम्योपैथी डॉक्टरों ने बैठक कर दी स्वीकृति
होम्योपैथी एसोसिएशन जिला गुना की बैठक हुई सम्पन्न 27 जुलाई को ग्वालियर में होगी होम्योपैथी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी गुना के होम्योपैथी डॉक्टरों ने बैठक कर दी स्वीकृति
गुना। 27 जुलाई 2025 को ग्वालियर में होने जा रही आई आई एच पी द्वारा होम्योपैथी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर जिला गुना के होम्योपैथी डॉक्टरों ने बैठक कर स्वीकृति प्रदान की गई। बता दे कि रविवार को होम्योपैथी डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय निजी होटल गुना में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्वालियर से पधारे होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर अमर नाथ पाठक ने होम्योपैथी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में चर्चा कर जानकारी दी। जिसको लेकर गुना के सभी होम्योपैथी डॉक्टरों द्वारा संगोष्ठी में शामिल होने की सहमति प्रदान की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे ओर सभी डाक्टरों ने तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए उनको बधाई शुभकामनाएं दी। बैठक में गुना होम्योपैथी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजीत जैन, सचिव डॉ सौरभ टांटिया, डॉ देवेंद्र अग्रवाल, डॉ बी डी शर्मा, डॉ शिव चरण करोंट, डॉ नीरज मीणा, आर एस तोमर सहित जिले भर के सभी होम्योपैथी के डॉक्टर उपस्थित रहे।
Leave a Reply