आज रात गादेर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत
गुना। गुना जिले के गादेर के पास शुक्रवार रात करीब 10 :00 बजे को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कंटेनर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बाइक करीब 100 मीटर तक कंटेनर के नीचे घिसटती चली गई, जिससे बाइक में आग लग गई और आग ने कंटेनर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर MP07ZU5196 राघोगढ़ से गुना की ओर आ रहा था। हाईवे पर मरम्मत कार्य चलने के कारण दोनों ओर की गाड़ियां एक ही साइड से निकल रही थीं। इसी दौरान गादेर के पास सामने से आ रही एक बाइक से कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक सीधी कंटेनर के नीचे चली गई और बाइक सवार दोनों युवक वाहन के नीचे ही दबकर बुरी तरह कुचल गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शव जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं, जहां उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
Leave a Reply