भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक से तिलमिलाए विपक्षी नेता, नपाध्यक्ष सविता गुप्ता ने पूछा क्यों हो रही है पेट में मरोड़?
गुना नगर पालिका परिषद गुना की अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने नामांतरण और प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए स्पष्ट किया है कि वर्तमान में उनके स्तर पर किसी भी नामांतरण प्रकरण में कोई पेंडेंसी नहीं है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 के मध्य 1578 नामांतरण प्रकरणों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें कोई कमी नहीं पाई गई थी। ऐसे हितग्राही अब नगर पालिका की राजस्व शाखा से अपने प्रकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्यक्ष सविता गुप्ता ने बताया कि बीते दिसंबर 2024 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा नामांतरण पर रोक लगाए जाने के बाद मार्च 2025 में आयोजित एक बैठक में उन्हें अधिकार प्रदान किए गए थे। उस समय नगर पालिका में लगभग 1200 नामांतरण प्रकरण लंबित थे, जिन्हें तत्परता से निपटाया गया। उन्होंने कहा कि अब जो भी नए प्रकरण आ रहे हैं, उनका निरीक्षण कर तत्काल स्वीकृति की जा रही है।
उन्होंने नामांतरण प्रक्रिया में दलालों और बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि कोई भी हितग्राही किसी दलाल के माध्यम से कार्य न करवाएं। यदि कोई व्यक्ति पैसों की मांग करता है, तो नगरवासी सीधे मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9407227995 पर सूचित करें। उनके विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष गुप्ता ने तल्ख लहजे में कहा, मैंने जैसे ही यह नंबर सार्वजनिक कर भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया, कुछ लोगों के पेट में मरोड़ शुरू हो गई है। उन्होंने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों की राजनीति भ्रष्टाचार पर टिकी थी, उन्हें अब परेशानी हो रही है, क्योंकि अब हर काम पारदर्शी और नियम अनुसार हो रहा है। नपाध्यक्ष द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में भी कई बार मोबाइल नंबर जारी किया। कोई भी अधिकारी परेशान करें तो तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष को सूचना दें। उल्लेखनीय है कि 2016-17 के बाद 2024 में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद सुविधा गुप्ता के कार्यकाल में पीएम आवास योजना आई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी कुटी) को लेकर भी नगर पालिका द्वारा जांच की जा रही है। गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत नगर के गरीबों को मिलने वाली सहायता राशि पूरी तरह हितग्राहियों के मकान निर्माण में ही उपयोग होनी चाहिए, न कि किसी दलाल या कर्मचारी की जेब में जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए दिया गया तोहफा है, जिसे भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढऩे दिया जाएगा। सविता गुप्ता ने श्रम पंजीयन, संबल योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी योजनाओं को लेकर भी लोगों से अपील की कि वे कोई अतिरिक्त पैसा न दें, ये सभी सेवाएं शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर अथवा नि:शुल्क उपलब्ध हैं। यदि कोई व्यक्ति अवैध वसूली करता है, तो उसकी रिकॉर्डिंग सहित शिकायत दर्ज करें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष ने अंत में कहा कि जो लोग मेरी सक्रियता से असहज हो रहे हैं, वे चाहे जितनी साजिश रच लें, जनता के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। नगरवासियों को स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता है।
Leave a Reply