10 ओवर लोड यात्री बसों पर परिवहन विभाग ने ठोंका 12 हजार 500 का जुर्माना
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं विभाग की टीम द्वारा जंजाली चौराहे पर चैकिंग अभियान सतत जारी हैं । इस क्रम में आज चैकिंग अभियान में 30 यात्री बस चैक की गई जिसमें 10 यात्री बस ओव्हरलोड पाये जाने पर 10 यात्री बसों पर चालानी कार्यवाही कर रुपये 12,500 जुर्माने के रुप में वसूल किया गया। परिवहन की टीम में चैकपॉइन्ट प्रभारी संतोष सिंह तोमर, विवेक दुबे आरक्षक धु्रव कुमार मीना, ब्रजेन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे। आज इस दौरान विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को वैध के कागजों के साथ बसों के संचालन के निर्देश दिये। आरटीओ वैश्य द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध वाहनों के खिलाफ चैकिंग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply