शहर में आवारा सांडों का आतंक, आदर्श कॉलोनी में वाहनों को पहुंचाया नुकसान,आजाद पार्क के पास दो चारपहिया और दो दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त, रहवासी दहशत में
गुना शहर में आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आदर्श कॉलोनी अरोरा बेकरी के पास आज़ाद पार्क वाली गली का है। जहां बुधवार सुबह-सुबह दो सांडों की लड़ाई ने लोगों की नींद उड़ा दी। आपस में भिड़े सांडों ने गली में खड़े दो फोर व्हीलर और दो टू व्हीलर वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 9 बजे दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई, जो कई मिनट तक चली। इस दौरान दोनों जानवर गली में इधर-उधर दौड़ते रहे और जो भी वाहन रास्ते में आया, उसे टक्कर मार दी। एक कार का बोनट और साइड मिरर टूट गया, जबकि दूसरी गाड़ी की पिछली लाइट पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलें भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब गली में इस तरह की घटना हुई हो। आवारा सांडों की संख्या इलाके में लगातार बढ़ रही है, और नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर सुबह और शाम के समय ये सांड गली में मंडराते रहते हैं जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि हमने कई बार नगर पालिका को लिखित में शिकायत दी है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता। लोगों की मांग है कि नपा जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को पकडक़र शहर से बाहर पहुंचाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। यदि समय रहते इन सांडों पर काबू नहीं पाया गया तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या कदम उठाता है। –
Leave a Reply