समर कैंप विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारता है – श्रीमती दुर्गा चौधरी
जज़्बा के निःशुल्क समर कैंप का शुभारंभ
पार्षद एवं एम आई सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए जज़्बा की शैक्षणिक गतिविधियों को साधुवाद दिया।फरीद कुरेशी और जमीर उल हक ने बताया कि श्रीमती चौधरी स्थानीय जामिया इस्लामिया हायर सेकंडरी स्कूल, सब्जी मंडी, छत्री चौक में जज़्बा के समर कैंप के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।समीर उल हक और इरशाद नागौरी ने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय थे। वसीम अब्बास और हारून नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर श्री राय ने जज़्बा की शैक्षणिक गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। अत हर आलम अंसारी और शाहब उद्दीन भुरू शेख ने बताया कि इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे पहली बार पुराने शहर में जज़्बा की इस निःशुल्क सौगात को उपलब्धि बताया।सादिक खान और असलम मंसूरी ने बताया कि हाफ़िज़ सलमान ने तिलावत ए कुरान से कार्यक्रम की शुरुआत की।इंसाफ कुरेशी एड और सरफराज हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम को वरिष्ठ समाज सेवी श्री वसीम (बंटी) शेख, फहीम सिकंदर,बिलाल हसन आदि ने भी संबोधित किया। सफदर बेग और सलीम देहलवी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने वाले फैकल्टी मेंबर्स श्रीमती हिबा ख़ान, ख़दीजा फ़ातिमा, शाइस्ता परवीन, केफ़िया ख़ान आदि भी उपस्थित थे। इमरान खान और आरिफ खान ने बताया कि उज्जैन कूडो एसोसिएशन के ज़मीर अब्बास, खुशी भाटी, जयेश चौहान, भरत सोलंकी, सूर्यांशु परमार, कल्याणी श्रीवास्तव, अर्णव राठौर, हर्षित सिंह राणावत आदि ने स्टेज पर अपने जोहर दिखलाए। शफीक़ खान और फैज़ जाफरी ने बताया कि कुडो एवं कराते का प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन सुबह 8 से 9बजे तक लड़कों के लिए और सुबह 9बजे से 10बजे तक लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा। स्पोकन इंग्लिश एवं अन्य कक्षाओं का संचालन सुबह 10बजे से अनवरत् 1बजे तक रहेगा। इस अवसर पर श्री ज़हीर बाबा, इरफ़ान उल्लाह, सलीम शाह, शिक्षाविद श्री वैभव येवलेकर, शकील अहमद एडवोकेट, डॉ.अंसारी, इरफ़ान ख़ान एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नईम खान ने किया और आभार फरीद कुरेशी ने माना।
Leave a Reply